नई दिल्ली। रिलायंस जियो 4G के कंज्यूमर्स का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है। रिलायंस जियो ने आज से देश भर में जियो सर्विसेज शुरू कर दी है। कस्टमर के लिए डाटा, एसएमएस और वॉइस कॉल जैसी सर्विसेस 31 दिसंबर तक मुफ्त में दी जाएंगी।
रिलायंस जियो के ऑफर का फायदा उन यूजर्स को होगा जिनके पास आईफोन, श्याओमी, मोटोरोला और लेनोवो के हैंडसेट्स हैं। रिलायंस जियो 15 लाख यूजर्स के साथ अपनी सर्विसेज की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। कंपनी ने कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ने का टारगेट रखा है। टेस्टिंग के दौरान कंपनी को बेहतर रिस्पांस मिलेगा।