नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क Jio ने गुरुवार को भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस JioFiber के शुरुआत की घोषणा की। अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने और भारतीय घरों में परिवर्तनकारी बदलाव के अपने उस वायदे पर जियो खरी उतरी है, जो उसने 3 साल पहले 5 सितंबर 2016 को अपने लॉन्च के वक्त किए थे।