मुंबई। शेयर बाजार में लगातार नए मुकाम बना रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को 200 अरब डॉलर को पार कर गया। यह कीर्तिमान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ। इस बीच रिलायंस ने पूंजीगत सौदों को लेकर चल रही खबरों पर बयान जारी किया।
रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अथवा उसकी समूह कंपनियों में पूंजीगत सौदों को लेकर की गई एकतरफा, गलत और काल्पनिक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करने की नीति है। हम इस तरह के किसी भी सौदे के बारे में न तो पुष्टि करते हैं और न ही उससे इंकार करते हैं जिस पर बातचीत चल रही हो अथवा नहीं भी चल रही हो।