रुपया मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ 19 पैसे उछलकर 74.43 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 74.64 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले और 74.38 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 16 पैसे की बढ़त में 74.46 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (वार्ता)