सलमान खान बने एप्पी फिज के ब्रांड एंबेसडर

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (00:35 IST)
नई दिल्ली। पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी पार्ले एग्रो ने आज कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपने लोकप्रिय ब्रांड एप्पी फिज का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि एप्पी फिज से सलमान खान को जोड़ना वृहद स्तरीय विपणन निवेश का हिस्सा है। इसका लक्ष्य देशभर में लाखों उपभोक्ताओं से ब्रांड को मजबूती से जोड़ना है। बॉलीवुड के टाइगर यानि सलमान खान अब फिल्मों के साथ टीवी पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं।

कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य विपणन अधिकारी नादिया चौहान ने कहा, पिछले कुछ सालों में एप्पी फिज ने बाजार में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। इस तालमेल से हम आक्रामक विपणन मुहिमों के जरिए ब्रांड को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सलमान इस उत्पाद के लिए फीलदफिज प्रचार अभियान का हिस्सा होंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख