सैमसंग के उपकरणों को अमेरिका की मंजूरी

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (17:14 IST)
नई दिल्ली। कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सरकार ने नाक्स प्लेटफॉर्म पर आधारित उसकी गैलेक्सी रेंज के उपकरणों को सभी तरह की वर्गीकृत सूचनाओं के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
 
कंपनी का कहना है कि अमेरिकी सरकार के मोबाइल डिवाइस फंडामेंटल प्रोटेक्शन प्रोफाइल (एमडीएफपीपी) तथा वीपीएन प्रोटेक्शन प्रोफाइल (वीपीएनपीपी) कार्यक्रमों के तहत सफल प्रमाणीकरण तथा परीक्षण के बाद यह मंजूरी दी गई है।
 
सैमसंग के बयान में कहा गया है कि 10 सहमति पत्रों (एमओए) को पूरा करने के बाद अमेरिकी सरकार ने इन उपकरणों को वर्गीकृत कार्यक्रम अनुपालन सूची में शामिल किया है।
 
इसके अनुसार उक्त सूची में शामिल किए गए उपकरणों में गैलेक्सी एस-4, गैलेक्सी एस-5, गैलेक्सी नोट-3, गैलेक्सी नोट-4, गैलेक्सी नोट-10.1, गैलेक्सी नोट ऐज, गैलेक्सी अल्फा, गैलेक्सी टेब एस 8.4, गैलेक्सी टेब एस 10.5 शामिल हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें