SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, बैंक ने बताया यह कारण

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (16:34 IST)
देश के बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Services) आज ठप हो गई हैं। बैंक ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

हालांकि बैंक के एटीएम (ATM) और पीओएस मशीनें काम कर रही हैं। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी के कारण यह परेशानी सामने आई है। 
बैंक ने इस पर ट्‍वीट करते हुए कहा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख