इसी तरह से निफ्टी भी बढ़त के साथ 10689.40 अंक पर खुला।
लिवाली के बल पर यह 10717.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 10616.10 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10688.65 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 55.35 अंक गिरकर 10633.30 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2843 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1235 बढ़त में और 1445 गिरावट में रहे जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)