अडाणी टोटल गैस व अडाणी ट्रांसमिशन एमएससीआई इंडिया सूचकांक से होंगे बाहर, शेयरों में आई गिरावट

शुक्रवार, 12 मई 2023 (13:01 IST)
Adani shares fell: नई दिल्ली। मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने कहा है कि अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को 31 मई से एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में गिरावट हुई। दुनियाभर के इक्विटी निवेशक निवेश संबंधी फैसले करने के लिए एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं।
 
बीएसई पर अडाणी टोटल गैस के शेयर 5 फीसदी गिरकर 812.60 रुपए पर आ गए। अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर भी 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 871.15 रुपए पर आ गए। एमएससीआई ने बताया कि उसने सूचकांक में 3 कंपनियों को हटाने और 3 नई कंपनियों को जोड़ने का फैसला किया है। ये बदलाव 31 मई 2023 से लागू होंगे।
 
इंडस टॉवर्स को भी एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा। बीएसई पर इंडस टॉवर्स के शेयर 2.34 प्रतिशत गिरकर 147.90 रुपए पर आ गए। जिन कंपनियों को सूचकांक में शामिल किया जाएगा, उनके नाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन हैं। दुनियाभर के इक्विटी निवेशक निवेश संबंधी फैसले करने के लिए एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी