नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से मंगलवार को दिल्ली में सोना मामूली 11 रुपए बढ़कर 38,771 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को सोना 38,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी भी 75 रुपए बढ़कर 45,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 45,535 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में सोना बढ़कर 1,478.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 17.02 डॉलर प्रति औंस रही।