1000 करोड़ रुपए के कर्ज की पेशकश करेगी स्नैपडील

मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (20:35 IST)
मुंबई। ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैपडील ने अपने विक्रेताओं को 1000 करोड़ रुपए मूल्य का ‘रेहन मुक्त’ ऋण उपलब्ध कराएगी ताकि वे त्योहारी मौसम से पहले पर्याप्त स्टाक डाल सकें।
स्नैपडील ने एक बयान में कहा है कि यह ऋण मौजूदा कार्य्रकम ‘कैपिटल असिस्ट’ के जरिए वितरित किया जाएगा। इस कार्य्रकम का प्रबंधन रिचार्ज कर रही है और यह स्नैपडील के सभी व्रिकेताओं व व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगा।
 
बयान के अनुसार कंपनी इस दीवाली सीजन से पहले अपने विक्रेताओं को 1000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज वितरण की मंशा लेकर चल रही है। स्नैपडील का कहना है कि उसने अब तक 2200 से अधिक छोटे व मझौले उद्यमों को 450 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के ऋण वितरित किए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें