कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि एक महीने के भीतर ये कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विमानन क्षेत्र के लिए विभिन्न संस्थानों से पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के पास ज्ञान तो होता है, लेकिन कौशल नहीं होता। इसलिए वे रोजगार के योग्य नहीं होते। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य उन्हें रोजगार के लायक बनाना है।
स्पाइसजेट प्रमुख ने बताया कि एक महीने के भीतर सुरक्षाकर्मियों और ग्राउंड स्टाफ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है। ग्राउंड स्टाफ में माल ढुलाई से जुड़े कर्मचारी, टिकटिंग कर्मचारी, ग्राहक सेवा कर्मचारी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभी नागर विमानन क्षेत्र में इन कर्मचारियों की काफी कमी है। (वार्ता)