टाटा ने इस लोककल्याणकारी संगठन के 125वें स्थापना दिवस और इसके संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की 178वीं जयंती पर कर्मचारियों को लिखे पत्र में कर्मचारियों से कहा कि आपके उत्साह, जोश और सत्यनिष्ठा के साथ कड़ी मेहनत ने समूह को इस स्तर पर पहुंचाया है। आपके कारण ही हमें अपने समाज और राष्ट्र का सेवा करने का मौका और अवसर मिला।
इस ट्रस्ट की टाटा संस में सबसे अधिक 66 प्रतिशत की हिस्सेदारी है तथा टाटा संस देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील जैसी कंपनियों का संचालन करती है। यह समूह नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक का कारोबार करता है।