फिर बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम, जानिए कितना होगा इजाफा...

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (13:09 IST)
सरकार ने पेट्रोल के दामों को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसका सीधा असर अब लोगों की जेब पर पड़ेगा। बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 1 अक्टूबर से बिना ब्लेंड किए हुए ईंधन की कीमत 2 रुपए बढ़ा दी जाएगी यानी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पर 2 रुपए का इजाफा हो जाएगा।ब्लेंडेड फ्यूल वह होता है जिसमें पेट्रोल के साथ इथेनॉल को मिक्स किया जाता है और उसकी प्रोसेसिंग की जाती है।

खबरों के अनुसार, सरकार के मुताबिक यह कदम फ्यूल के दामों से पैसे कमाने के लिए नहीं, बल्कि देश में ब्लेंडेड फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ाना है, क्योंकि ब्लेंडेड फ्यूल पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

फिलहाल देश में 8 फीसदी इथेनॉल के साथ फ्यूल को ब्लेंड किया जाता है, कुछ राज्य संचालित कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम यह कंपनियां पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाकर बेचते हैं, वहीं लगभग सभी निजी कंपनियां अभी भी बिना इथेनॉल मिलाए पेट्रोल बेचती हैं।

सरकार के इस कदम को लेकर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सरकार का यह कदम देश में ब्लेंडेड फ्यूल के चलन को बढ़ाने के लिए है, क्योंकि इससे हमें तेल बेचने वाले देशों पर कम निर्भर होना होगा। गौरतलब है कि भारत ने पेट्रोल में नौ प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी