पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तीसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 90.83 और डीजल 81.32 रुपए लीटर

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (09:55 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता रही। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 90.83 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.32 रुपए प्रति लीटर पर है। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 25 पैसे और 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया आखिर पेट्रोल क्यों हुआ 100 रुपए के पार...
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार को इन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कल नरमी रही। अगले सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है जिसमें तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है। अभी लंदन ब्रेंट क्रूड 66 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी