पेट्रोल - डीजल के रेट जारी, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम

बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (08:32 IST)
आज बुधवार के लिए आईओसीएल ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। कई दिनों से बढ़ रही कीमतों पर आज विराम लगा है। आज कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.57 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

ALSO READ: 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा आप पर असर

कल मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 22 दिन बाद पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीं लगातार चौथे दिन डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 20 पैसे बढ़ाई गई थीं, वहीं डीजल 25 पैसे महंगा हुआ था।

ALSO READ: Weather Alert: तेलंगाना और मराठवाड़ा में हुई भारी बारिश, मौसम विभाग का कई राज्यों में अलर्ट
 
चार महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपए और डीजल 89.57 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.47 रुपए और डीजल 97.21 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 99.15 रुपए और डीजल 94.17 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपए और डीजल 92.67 रुपए प्रति लीटर रहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी