राजधानी दिल्ली में डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं मुंबई में डीजल की कीमत आज की बढ़ोतरी के बाद 96.19 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अगर एक बार कच्चे तेल की कीमतों पर नजर डालें तो कल गुरुवार को इसमें गिरावट आई थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत फिसलकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।