नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है। प्रतिदिन बदलती ईंधन की कीमतों से लोग परेशान हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। लगातार 4 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद आज रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी। ऑटो फ्यूल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 94.57 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की पेट्रोल का रेट 111.77 पैसे प्रति लीटर हो गया। डीजल 102.52 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। अन्य दो महानगरों में चेन्नई में पेट्रोल 103.01 व डीजल 98.92 तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.43 व डीजल 97.68 रुपए प्रति लीटर रहा।