अमेरिकी कंपनी उबर के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख अजरुन नोहवार ने कहा, 'यू4बी का विकास उबर के ग्लोबल नेटवर्क का उपयोग करने की इच्छा रखने वाली कंपनियों और कर्मचारियों को बेहतर सेवा देने के लिए किया गया है। इसमें ऐसी व्यवस्था है जिससे कंपनी के संबंधित अधिकारी बजट को नियंत्रित कर सकते हैं और चीजों पर नजर रख सकते हैं।'
भारत में इसके ग्राहकों में काग्नीजेंट, बेन एंड कंपनी, एयरटेल, डा. रेड्डीज ग्रुप, गोदरेज ग्रुप, एनडीटीवी, रिलायंस एडीए ग्रुप, टाटा स्टील, वेलस्पन आदि शामिल हैं। उबर की प्रतिद्वंद्वी ओला ने भी इसी प्रकार की सेवा..ओला कॉरपोरेट..शुरू की है। (भाषा)