नए गवर्नर की सूची में कई नामों पर विचार चल रहा था और सरकार ने आखिरकार पटेल को इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लगाए आरोपों और इसको लेकर हुई बयानबाजी के बाद राजन ने चार सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने पर अध्ययन-अध्यापन की दुनिया में लौटने की घोषणा की थी। इसके बाद नए गवर्नर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे पहले एसबीआई की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, अरविन्द सुब्रमणियन, सुधीर पोखरन, अरविन्द पानगड़िया, कौशिक बसु, अशोक लाहिड़ी और केवी कामथ के नाम भी आरबीआई गवर्नर के लिए सामने आए थे।