विराट कोहली बने 'अमेरिकन टूरिस्टर' के ब्रांड एंबेसडर
गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (20:04 IST)
मुंबई। सूटकेस बनाने वाली कंपनी 'अमेरिकन टूरिस्टर' ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि इस क्रिकेटर से करार के साथ ही कंपनी ने 2017 के लिए एक नया 'बैकपैक' संग्रह लांच किया है।
दक्षिण एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी जय कृष्णन ने कहा, हम विराट कोहली को पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करके काफी रोमांचित हैं। विराट दुनियाभर के युवा आदर्श हैं। (भाषा)