सिर्फ 899 रुपए में लीजिए हवाई सफर का मजा

बुधवार, 21 नवंबर 2018 (16:43 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बुधवार से पांच दिन के सेल की घोषणा की है, जिसके तहत 6 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच 10 लाख सीटें किफायती दरों पर उपलब्ध हैं।


इंडिगो ने बुधवार को बताया कि इस ऑफर के तहत किराया 899 रुपए से शुरू है। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि यह विंटर सेल एयरलाइन के पूरे नेटवर्क के लिए है। इससे यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी