यात्री वाहनों की थोक बिक्री में आया उछाल, जून में थोक बिक्री 2 प्रतिशत बढ़ी

बुधवार, 12 जुलाई 2023 (15:46 IST)
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 3,27,487 इकाई हो गई। उद्योग निकाय सियाम ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मल्टी यूटिलिटी वाहनों की अच्छी मांग बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे।
 
सियाम ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 13,30,826 इकाई हो गई जबकि 1 साल पहले की इसी अवधि में यह 13,08,764 इकाई थी। बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग 2 गुना बढ़कर 53,019 इकाई हो गई जबकि जून 2022 में यह 26,701 इकाई थी।
 
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 9,95,974 इकाई हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,10,495 इकाई थी। जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 41,40,964 इकाई हो गई जबकि 1 साल पहले की इसी अवधि में यह 37,24,533 इकाई थी। दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घटकर 2,17,046 इकाई रह गई।
 
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि कुल मिलाकर यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छी रही है, हालांकि कुछ उपखंडों में सालाना आधार पर मामूली गिरावट हुई। उन्होंने कहा कि बेहतर मानसून और महंगाई कम होने की उम्मीदों के साथ उद्योग को बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है, हालांकि ऊंची ब्याज दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी