दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए चमककर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कहा जा रहा है कि सोना बढ़कर 42 हजार तक जा सकता है जबकि चांदी भी 55 हजारी हो सकती है। ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि सोने के दाम क्यों बढ़ रहे हैं...
निवेशकों को रास आई सोने की चमक : जैसे-जैसे दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आहट सुनाई दे रही है, शेयर बाजारों से निवेशकों का मोहभंग हो रहा है और निवेशक वहां से पैसा निकालकर पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। अगर मंदी का प्रभाव बढ़ता है तो इसके दाम में और भी तेजी आ सकती है।
वित्त विशेषज्ञ योगेश बागौरा के अनुसार, 5 तारीख को चांदी की कटान है। ऐसे में सोना-चांदी किस दिशा में आगे बढ़ेगा यह इस दिन तय हो जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों से जल्द ही इन दोनों धातुओं के दाम कम हो सकते हैं।