इस पर एलक मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि ट्रेंड चिंताजनक है। फेड को तुरंत ब्याज दरों में कटौती करनी चाहिए। वे बड़े पैमाने पर एक गंभीर मंदी की संभावना को बढ़ा रहे हैं।I am expecting a real economic recession in 2023, be prepare for any macro storm ahead of us.
— vincentyu.eth (@vincent13031925) November 29, 2022
उल्लेखनीय है कि दिग्गज कारोबारी और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने लोगों से महंगी वस्तुएं नहीं खरीदने और खर्च पर लगाम लगाने की अपील की है। अमेजन और मस्क ने हाल ही में अपनी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी की है। वर्ल्ड बैंक भी चेतावनी दे चुका है कि दुनिया खतरनाक मंदी की ओर बढ़ रही है।Trend is concerning. Fed needs to cut interest rates immediately. They are massively amplifying the probability of a severe recession.
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2022