विप्रो करेगी चाइनीज कंपनी का अधिग्रहण

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (23:10 IST)
बेंगलुरु। विप्रो समूह की कंपनी विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग चीन की रोजमर्रा उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी झोंगशान मा इर डेली प्रोडक्ट्स लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी। 
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि उसकी ईकाई विप्रो सिंगापुर पीटीई लिमिटेड यह अधिग्रहण करेगी और इसके लिए दोनों कंपनियों ने करार किया। विप्रो सिंगापुर शत प्रतिशत अधिग्रहण करेगी और कंपनी इसके लिए नकद भुगतान करेगी। 
 
हालांकि कंपनी ने इस सौदे को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा कि चीन की कंपनी पर्सनल केयर के इनईयर, जिसी और वनिक और फैब्रिक केयर के क्षेत्र में पहनली और सन्यू ब्रांड के तहत कारोबार करती है। इस अधिग्रहण विप्रो को दक्षिण चीन में पर्सनल केयर बाजार में हिस्सेदारी बढाने में मदद मिलेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें