हालांकि कंपनी ने इस सौदे को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा कि चीन की कंपनी पर्सनल केयर के इनईयर, जिसी और वनिक और फैब्रिक केयर के क्षेत्र में पहनली और सन्यू ब्रांड के तहत कारोबार करती है। इस अधिग्रहण विप्रो को दक्षिण चीन में पर्सनल केयर बाजार में हिस्सेदारी बढाने में मदद मिलेगी। (वार्ता)