शाओमी ने लांच किए नए स्मार्टफोन, जानिए खासियतें...

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (20:54 IST)
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन रेडमी नोट5 और रेडमी नोट 5 प्रो लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 9,999 रुपए से लेकर 16,999 रुपए तक है। रेडमी नोट 5 प्रो 20 एमपी सेल्फी फोन है, जिसमें डुअल रियर कैमरा है।


शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने आज यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि आईडीसी रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में शाओमी नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। रिटेल में कारोबार शुरू करने के बाद कंपनी को यह सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 की शुरुआत भी धमाके के साथ की जा रही है ताकि भारतीय बाजार और वैश्विक स्तर पर शाओमी लोकप्रिय ब्रांड बना रह सके। उन्होंने कहा कि रेडमी नोट4 को उन्नत बनाया गया है और इसके डिजाइन तथा गुणवत्ता में सुधार कर रेडमी नोट5 उतारा गया है।

इसका स्क्रीन भी पुराने स्मार्टफोन की तुलना में बड़ा है। इसका स्क्रीन 5.9 इंच है। इसके साथ नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो पूरी दुनिया में पहली बार भारत में लॉच किया गया है। यह ओक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर आधारित पहला स्मार्टफोन है।

इसको छह जीबी और 4 जीबी रैम में उतारा गया है। दोनों स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। 4 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए है और 6 जीबी वाला का 16,999 रुपए है। रेडमी नोट 5 प्रो में 12 एमपी और पांच एमपी का डुअल रियर कैमरा है।

इसके साथ ही 20 एमपी का सेल्फी कैमरा है। जैन ने कहा कि रेडमी नोट 5 में 12 एमपी का रियर कैमरा है। इसको तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी में उतारा गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है।

तीन जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए और 4 जीबी वाले की कीमत 11,999 रुपए है। ये सभी स्मार्टफोन 22 फरवरी का कंपनी की वेबसाइटों के साथ ही ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे और उसके बाद हर बुधवार को इन पर इनकी बिक्री की जाएगी। बाद में इसे रिटेल नेटवर्क पर उपलब्ध कराया जाएगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख