लोकसभा में गुरुवार को वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम जब वर्ष 2013-14 के आम बजट का भाषण पढ़ रहे थे तो किसी सदस्य ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अरे, मंत्री जी को पानी तो पिलाओ।
बजट भाषण समाप्ति की ओर बढ़ रहा था और प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों को लेकर सदस्यों तथा प्रेस दीर्घा में मौजूद मीडियाकर्मियों की उत्सुकता बढ़ रही थी।
भाषण के दूसरे भाग पर पहुंचने के बाद वित्तमंत्री ने जब यह कहा, ‘अध्यक्ष महोदया, मैं अब अपने कर प्रस्ताव प्रस्तुत करता हूं।’ इसी बीच में किसी ने टिप्पणी की, अरे, मंत्रीजी को पानी पिलाओ।
चिदंबरम की बगल में बैठे संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने तुरंत मेज पर रखा पानी का गिलास उठाकर वित्तमंत्री की तरफ बढ़ाया, लेकिन वित्तमंत्री ने कहा कि ना...ना...। इसकी जरूरत नहीं है। इस पर किसी सदस्य ने चुटकी ली, पानी पिएंगे नहीं, पिलाएंगे। तो किसी अन्य ने कहा, बजट पर पानी फेरेंगे। इन टिप्पणियों पर सदन में सदस्यों की हंसी फूट पड़ी। (भाषा)