एसबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव किया

गुरुवार, 3 जनवरी 2008 (19:37 IST)
देश के अग्रणी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घरेलू सावधि जमाओं पर ब्याज दर में बदलाव किया है1 यह बदलाव कल से लागू होगा।

बैंक की तरफ से आज यहाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार 91 से 180 दिन के लिए जमा पर सात प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। बैंक अब 181 दिन से अधिक और एक वर्ष से कम अवधि पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज देगा।

एक वर्ष से अधिक और दो वर्ष से कम समय के लिए पौने नौ प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें