ऑटो एक्सपो 2008 पर एक नजर

संदीपसिंह सिसोदिया

बुधवार, 9 जनवरी 2008 (15:58 IST)
PRPR
भारतीय कार बाजार के बढ़ते कदमों की आहट पर अब दुनिया भर के प्रसिद्ध कार निर्माताओं के कान लगे हैं। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल होने वाले ‘ऑटो एक्स्पो 2008’ का यह 9वाँ वर्ष है और 12 हजार वर्गमीटर में आयोजित इस मेले में ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़ी 2000 कंपनियाँ भाग लेंगी। इसमें 60 प्रतिशत भारतीय और 40 प्रतिशत विदेशी भागीदार होंगे।

इस ऑटो एक्स्पो का प्रमुख आकर्षण है ‘एक लाख रुपए कीमत की आम आदमी की कार’। भारत का लोहा दुनिया भर में मनवाने वाली टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित ‘लखटकिया’ कार को देखने देश-विदेश की सभी नामी कम्पनियों कतार बाँध कर खड़ी हैं।

सभी को अचरज है कि आखिर टाटा मोटर्स आम आदमी के सपने को हकीकत में कैसे बदलने में कामयाब है। इसके अलावा इंडिका, इंडिगो, इंडिगो मरीना के नए मॉडल और टाटा की एलीगेंट भी इसी एक्सपो में दुनिया के सामने आएँगे।

PRPR
मारुति सुजुकी ‘ए’ स्टार : मारुति सुजुकी द्वारा भी कई नए मॉडल इस साल भारतीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारे जा रहे है - इसमें प्रमुख है ग्लोबल कांसेप्ट कार ‘ए’ स्टार जो की भारत और यूरोप में एक साथ उतारी जा रही है और ‘स्प्लेश’।

बजाज द्वारा भी कार बाजार में उतरने और 3-4 साल में छोटी कार बाजार में लाने की घोषणा के बाद वाहन उद्योग में प्रतिस्पर्धा तेज होना ही है।

बीएमडब्ल्यू एम-थ्री : इस बार के एक्सपो में लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू पहली बार अपने मॉडल को एक्सपो के जरिये दुनिया के सामने ला रही है। एक्सपो में कंपनी की बीएमडब्ल्यू एम-थ्री की पूरी रेंज डिस्प्ले की जाएगी।

PRPR
ऑडी ए-4 : ऑडी कार कंपनी का नया कार मॉ़डल ऑडी ए-4 भी इस एक्सपो में दिखाई देगा। इसके साथ ही रेसिंग कार के दीवानों को ऑडी आर-10 नामक नई रेसिंग कार के दीदार भी इस एक्सपो में हो सकेंगे।

शेवरलेट कैपटिवा : शेवरलेट कंपनी की शेवरलेट कैपटिवा भी इसी एक्सपो में लांच की जाएगी। पंद्रह से सत्रह लाख रुपए के बीच की यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही मॉडलों में उपलब्ध होगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा : इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी नई पेशकश ‘महिन्द्रा एक्स’ इस मंच के माध्यम से दुनिया के सामने पेश कर रही है।

स्कोडा फेबिया : स्कोडा भी लॉरा और ऑक्टेविया के बाद भारत में अपने सी सेगमेंट मॉडल फेबिया को इस एस्क्पो में पेश करेगी। शेवरलेट एवियो और ह्युंडेई गेट्ज के मुकाबले उतारी गई यह कार 2000 में भी विदेशों में आ गई थी और इस बार इस में बहुत से परिवर्तन किए गए है।

PRPR
इसके अलावा ह्युंडेई, मित्शीब्युशी और अन्य भी कई कम्पनियाँ अपने नए-नए मॉडल इस एक्स्पो में जनता के सामने ला रही है।

दुपहिया : होंडा कंपनी अपनी प्रसिद्ध दोपहिया गाड़ी होंडा एक्टिवा का इंप्रूव वर्जन होंडा लीड लेकर एक्सपो में आ रहे हैं। बजाज, सुजुकी और हीरो होंडा आदि कई कंपनियाँ भी एक्सपो को लेकर बहुत उत्साहित है और सभी अपने-अपने लोकप्रिय मॉडलों के इंप्रूव वर्जन एक्सपो में डिस्प्ले करेंगें।

यामाहा की कई नेक्स्ट जेन शानदार बाइक भी इस एक्सपो में दिखाई देगी तो बजाज भी अपने प्रीमियम बाइक सेंगमेंट को के कर जनता के सामने होगी। इस रेस में बजाज और ऑस्ट्रीयाई दिग्गज केटीएम के गठजोड़ से बजाज पॉवर बाइक्स के सेगमेंट पर नजरें गढ़ाए हैं।

हीरो होंडा भी अपने नए-नवेले मॉडल एचएच हंक के साथ रफ्तार के इस सफर में पीछे नहीं रहेगी और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस रेस के चलते भारतीय सड़कों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।