ऑटो एक्सपो में 30 नए वाहन

बुधवार, 9 जनवरी 2008 (10:18 IST)
देश के ऑटोमोबाइल उद्योग की प्रगति के प्रतीक आटो एक्सपो के नौवें संस्करण में विभिन्न वर्गों में 30 नए वाहनों को उतारा जाएगा।

बुधवार से प्रगति मैदान में शुरू हो रहे एशिया के इस सबसे बड़े शो की जानकारी देते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष राजीव कौल ने बताया कि 12 हजार वर्गमीटर में आयोजित इस मेले में ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़ी 2000 कंपनियाँ भाग लेंगी। इसमें 60 प्रतिशत भारतीय और 40 प्रतिशत विदेशी भागीदार होंगे।

कौल ने बताया कि मेले में नए वाहन विशेष आकर्षण होंगे। मेले के दौरान ही टाटा मोटर्स की बहुचर्चित लखटकिया कार को भी पेश किया जा रहा है। मारुति की नई उतारी जानी वाली सुजुकी-ए-स्टार भी मेले में दर्शकों को आकर्षित करेगी।

मेले के आयोजकों में ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (एक्मा) और भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता संघ (सियाम) शामिल हैं।

सियाम के अध्यक्ष और टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक रविकांत ने देश के आटोमोबाइल उद्योग की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की उदारीकरण की नीति से पिछले 13-14 वर्ष में इस उद्योग की तस्वीर बदल गई है।

ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2016 के तहत देश का ऑटोमोबाइल उद्योग वर्तमान 45 अरब डॉलर से बढ़कर 145 अरब डॉलर पर पहुँच जाएगा और देश की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान मौजूदा पाँच प्रतिशत की तुलना में बढ़कर दोगुना करने का लक्ष्य है।

रविकांत ने कहा कि योजना के तहत 2016 तक इस उद्योग में ढाई करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश में शहरीकरण और सड़कों का जाल जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, अगले पाँच-सात वर्ष ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

वर्तमान में उद्योग का 18 अरब डॉलर का निवेश इस दौरान दोगुने से अधिक करीब 40 अरब डॉलर तक पहुँच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटोमाबाइल उद्योग ने विश्व स्तर पर अपनी जोरदार पहचान बनाने में सफलता हासिल की है।

इस वर्ष मेले के बड़े भागीदार देशों में कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मलेशिया, स्पेन, ताइवान, ब्रिटेन और अमेरिका हैं। कुल 29 देश मेले में भाग ले रहे हैं।

कौल ने कहा कि मेले के दौरान 1000 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले मेले 538 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था। इस वर्ष दर्शकों की संख्या 10 लाख से बढ़कर 15 लाख पहुँच जाने की उम्मीद है। मेला 17 जनवरी तक चलेगा।

PR
इस एक्सपो की शुरुआत मारुति सुजुकी कंपनी के स्टॉल से होगी। इस दिन मारुति की सुजुकी-ए-स्टॉर नामक कार का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। इस एक्सपो के जरिये सुजुकी ए स्टॉर को पहली बार देश-दुनिया के सामने ला रहा है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी की कंपनी की स्प्लैश जिसकी कीमत 3.5 से 5 लाख के बीच होगी, का भी अनावरण किया जाएगा। स्विफ्ट का सैडन मॉडल भी इस एक्सपो में डिस्प्ले किया जाएगा।

एक्सपो में टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित लखटकिया कार का पहला मॉडल देश-दुनिया के सामने लाएगा। लखटकिया कार के अलावा टाटा इंडिका, टाटा इंडिगो, इंडिगो मरीना का नया इंप्रूव मॉडल और टाटा की एलीगेंट भी इसी एक्सपो में दुनिया के सामने आएँगे। टाटा की सपनों की कार को लेकर उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य कार उत्पादक कंपनियों में भी काफी उत्सुकता है।

इस बार के एक्सपो में लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू पहली बार अपने मॉडल को एक्सपो के जरिये दुनिया के सामने ला रही है। एक्सपो में कंपनी की बीएमडब्ल्यू एम-थ्री की पूरी रेंज डिस्प्ले की जाएगी।

ऑडी कार कंपनी का नया कार मॉ़डल ऑडी ए-4 एक्सपो में दिखाई देगा। इसके साथ ही रेसिंग कार के दीवानों को ऑडी आर-10 नामक नई रेसिंग कार के दीदार भी इस एक्सपो में हो सकेंगे।

शेवरलेट कंपनी की शेवरलेट कैपटिवा भी इसी एक्सपो में लांच की जाएगी। पंद्रह से सत्रह लाख रुपए के बीच की यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही मॉडलों में उपलब्ध होगी।

एक्सपो में कई कंपनियाँ अपनी कारों के ऐसे मॉडल लेकर आ रही हैं, जिन्हें वे भविष्य में लांच करने की योजना बना रही हैं। फिएट कंपनी भी भविष्य में लांच की जाने वाली कारों की एक लंबी श्रृंखला लेकर इस एक्सपो में कदम रख रही है

इसी तरह हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मित्शुबशी जैसी कई नामी कार कंपनियाँ अपनी
PR
कारों के नए और इंप्रूव मॉडलों को इस एक्सपो में डिस्प्ले करेंगी। ऐसा नहीं कि इस ऑटो एक्सपो में केवल चार पहिया ही दिखाई देंगी, दोपहिया गाड़ियों को भी खास जगह दी गई है। होंडा कंपनी अपनी प्रसिद्ध दोपहिया गाड़ी होंडा एक्टिवा का इंप्रूव वर्जन होंडा लीड लेकर एक्सपो में आ रहे हैं।

बजाज, सुजुकी और हीरो होंडा जैसी कंपनियों के भी एक्सपो को लेकर लंबे-चौड़े प्लॉन हैं। ये सभी कंपनियाँ अपने लोकप्रिय मॉडलों के इंप्रूव वर्जन एक्सपो में डिस्प्ले करेंगी। लोकप्रिय बाइक कंपनी यामाहा की कई नेक्स्ट जेन शानदार बाइक भी इस एक्सपो में दिखाई देगी।