गुजरात से पहली नैनो दो जून को

शुक्रवार, 28 मई 2010 (00:05 IST)
गुजरात के साणंद में टाटा मोटर्स के संयंत्र से दुनिया की सबसे सस्ती कार पहली नैनो दो जून को बाहर आने की उम्मीद है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दो जून को राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की मौजूदगी में इस संयंत्र का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद नैनो की डिलिवरी शुरू की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें