जम्मू-कश्मीर सरकार ने वित्त वर्ष 2010-11 के बजट में सेवाकर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही मूल्यवर्धित कर की दर भी एक प्रतिशत बढ़ाकर 13.5 फीसद कर दी गई है।
राज्य के वित्त मंत्री रहीम राथर ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेरे पास इन क्षेत्रों में कर की दर बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। कई राज्य पहले ही ऐसा कर चुके हैं। अब हम भी ऐसा करने को मजबूर हैं।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने टोल टैक्स की दर भी वजन के हिसाब से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। अभी तक यह दर 40 रुपये प्रति क्विंटल थी। 40 रुपए प्रति क्विंटल की दर करीब सात साल पहले तय की गई थी।
बजट में कई वस्तुओं पर कर की दर एक प्रतिशत बढ़ाकर पाँच प्रतिशत कर दी गई है। वित्त मंत्री ने 25,984 करोड़ रुपए का शून्य घाटे का बजट पेश किया है। बजट में कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
सरकार ने कीटनाशकों और खरपतवार नाशक पर टोल टैक्स समाप्त कर दिया है। कृषि, बागवानी और संबंधित क्षेत्रों में इनका इस्तेमाल होता है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट जनता के लिए है, जिसमें कृषि, बागवानी और औद्योगिक क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है। (भाषा)