जाइपान का हैंड मिक्सर

रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:28 IST)
किफायती होम इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी जाइपान ने अनूठा यूजर फ्रेंडली इम्पोर्टेड हैंड मिक्सर बाजार में पेश किया है। यह मिक्सर एक रोटेटिंग बाउल पर फिक्स है, जिसमें 2 एग बीटिंग ब्लेड2 हुक,5 स्पीड कंट्रोल एवं टर्बो स्विच दिए गए हैं। यह हैवी ड्यूटी हैंड मिक्सर स्टेट ऑफ आर्ट तकनीकी से निर्मित है। यह हैंड मिक्सर अटैचमेंट के साथ एवं अटैचमेंट के बिना, दो मॉडलों में उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें