नई दिल्ली। देश में विदेशी निवेश बढ़ाने पर जोर देते हुए वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि सरकार देश में निवेश अनुकूल माहौल तैयार करने, कारोबार आसान एवं उसे लाभकारी बनाने के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार निवेशकों के बीच किसी प्रकार के अविश्वास या संशय को दूर करने के लिए अपनी नीतियों के प्रचार प्रसार में सुधार लाएगी।
लोकसभा में वित्त वर्ष 2013-14 का बजट पेश करते हुए चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर निवेश से जुड़ी है। हमें घरेलू तथा विदेशी निवेशकों से ज्यादा से ज्यादा निवेश हासिल करना है। इसके लिए हम निवेशकों के बीच किसी प्रकार के अविश्वास या संशय को दूर करने के लिए अपनी नीतियों के प्रचार प्रसार में सुधार लाएंगे।
उन्होंने कहा कि साथ ही देश में निवेश अनुकूल माहौल तैयार करने, कारोबार आसान एवं उसे लाभकारी बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। प्रत्येक क्षेत्र खासकर अवसंरचना क्षेत्र में निवेश की सर्वाधिक जरूरत है।
12वीं योजना में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 55 लाख करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है। इस निवेश में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की होगी। (भाषा)