प्रसाद यूएफटीएए के अध्यक्ष

सोमवार, 7 जनवरी 2008 (14:01 IST)
भारत के सीवी प्रसाद ट्रेवल एजेंटों की शीर्ष विश्व संस्था यूनाईटेड फेडरेशन ऑफ ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन (यूएफटीएए) के अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रसाद माल्टा के जोएबोर्ग ओलिविया के स्थान पर इस संस्था के अध्यक्ष बने हैं। वे ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए अध्यक्ष हैं।

प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस विश्व संस्था के अध्यक्ष के रूप में कई नई योजनाएँ शुरू करने का निर्णय किया है जिनमें इंटरनेट पर दुनिया भर के ट्रेवल एजेंटों के लिए होटल बुकिंग इंजन की सुविधा शामिल हैं। यूएफटीएए का मुख्यालय मोनेको में है और प्रसाद इसके अध्यक्ष पद पर चुने जाने वाले कुल मिलाकर तीसरे और 23 वर्ष के अंतराल के बाद पहले भारतीय हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें