फेंडी नए बुटिक खोलेगी

रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:22 IST)
विश्व की अग्रणी लक्जरी उत्पाद निर्माता कंपनी एलवीएमएच का फर एवं लेदर ब्रांड फेंडी अगले पाँच वर्षों में भारत में छह बुटिक प्रारंभ करेगी। फेंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक (पश्चिम एशिया व भारत) फ्रेंकोइस जेन्स के अनुसार पश्चिम एशिया एवं भारत में फेंडी के 13 आउटलेट्स हैं।

अगले पाँच वर्षों में कंपनी भारत में छह नए बुटिक प्रारंभ करने जा रही है। फेंडी ने भारत में नवंबर 2006 में प्रवेश किया तथा मुंबई के ताजमहल होटल में अपना पहला बुटिक प्रारंभ किया। अब कंपनी की योजना सभी प्रमुख शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की है। इसके तहत कंपनी मुंबई, दिल्ली, बेंगलूर, हैदराबाद, चेन्नई एवं कोलकाता में बुटिक प्रारंभ करेगी।

दिल्ली एवं बेंगलूर में वर्ष 2008 की पहली तिमाही में बुटिक प्रारंभ कर दिए जाएँगे। यहाँ फेंडी के हैंडबैग, परिधान, फुटवियर, आईवियर एवं घ़िड़यों समेत सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें