प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने खाद्य मुद्रास्फीति के 16 फीसद के स्तर पर बने रहने के बीच आज कहा कि उनकी सरकार सावधानीपूर्वक स्थिति पर नजर रखेगी और महँगाई को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जारी करते हुए मनमोहनसिंह ने कहा कि हम सावधानीपूर्वक महँगाई की स्थिति पर नजर रखेंगे और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए जरूरी कदम उठाएँगे। जहाँ सामान्य मुद्रास्फीति 10 फीसद के करीब बनी हुई है वहीं खाद्य मुद्रास्फीति 16 फीसद से उपर है।
खाद्य वस्तुओं की उँची कीमत के लिए सूखे को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंह ने कहा कि इस समय हमारे समक्ष बढ़ती कीमत चिंता का प्रमुख विषय है।
उन्होंने कहा कि हमने मुद्रास्फीति को रोकने और समाज के कमजोर तबके को इसके प्रभाव से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुझे खुशी है कि हाल के सप्ताह में कीमतों में कमी आई है। उल्लेखनीय है कि 15 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 16.23 फीसद रही वहीं सामान्य मुद्रास्फीति अप्रैल माह में 9.59 फीसद थी। (भाषा)