बायोटेक के शिशु टीकों को मान्यता

सोमवार, 7 जनवरी 2008 (14:04 IST)
औषधियों के अनुसंधान और उत्पादन में लगी देश की प्रतिष्ठित कंपनी पैनेशिया बायोटेक द्वारा शिशुओं के रोग प्रतिरक्षण के लिए विकसित टीकों ईजीफोर और इकावैक को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मान्यता मिल गई है। ईजीफोर में चार प्रकार के टीके डीटीपी और एचआईबी यानी डिप्थीरिया, टीटेनस, परट्यूसिस, हेमाफिलिस एन्फ्यूऐंजा तथा ईकोवैक में डीटीपी और हेपेटाइटिस बी का टीका शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें