बिजली उत्पादन क्षमता दोगुना करेगी एनटीपीसी

गुरुवार, 6 मई 2010 (15:08 IST)
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का 2017 तक अपनी गैस आधारित उत्पादन क्षमता को दोगुना कर 8,000 मेगावाट करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने से एनटीपीसी को उस समय तक 75,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली कंपनी बनने में मदद मिलेगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय से रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी डी-6 फील्ड समेत सभी स्रोतों से ईंधन की आपूर्ति का आश्वासन मिलने के बाद एनटीपीसी अपने मौजूदा 3,955 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सक्षम होगी।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘अगर एनटीपीसी को छह महीने में आश्वासन मिलता है तो वह क्षमता विस्तार से संबंधित अपनी योजना पर कदम आगे बढ़ा सकती हैं।’

पिछले महीने कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी डी-6 फील्ड से 12 लाख घन मीटर प्रतिदिन अतिरिक्त गैस खरीदने का समझौता किया है। कंपनी यह गैस सरकार द्वारा मंजूरी 4. 2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर खरीदेगी।

एनटीपीसी अपने मौजूदा गैस आधारित बिजली घरों के बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना बना रही है।

कंपनी की अपनी मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता 31,134 मेगावाट से बढ़ाकर 2017 तक 75,000 मेगावाट करने की योजना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें