बैंक मैनेजर को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा

शनिवार, 16 मार्च 2013 (17:02 IST)
FILE
मुरैना। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल ने शुक्रवार देर रात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार भिंड जिले के गोरमी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ शाखा प्रबंधक जेके मुदगल गोरमी क्षेत्र के टीकरी निवासी कमल सिंह से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सूत्रों के अनुसार कमल सिंह की रिपोर्ट पर ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को रात मुदगल को उनके पोरसा स्थित आवास पर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें