मोदी ने राज्य के उद्योगपतियों से मिले

शनिवार, 3 जनवरी 2009 (18:48 IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मेलन (वीजीजीआईएस) की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्य के उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से मुलाकात की।

वीजीजीआईएस का आयोजन यहां 12-13 जनवरी, 2009 को आयोजित किया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने कहा कि मोदी ने बैठक के दौरान उद्योग जगत से जुड़े 150 से अधिक प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें वैश्विक स्तर के सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।

गौरतलब है कि वीजीजीआईएस में जापान भी हिस्सेदार है। मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मेलन एक आधार है, जो प्रमुख उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को जोड़ने का एक मंच है, जहाँ वे औद्योगिक एवं निवेश संबंधी पहलुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ अपने निर्णय कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2003, 2005 और 2007 के सम्मेलनों में उद्योग एवं निगमित जगत से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और उन्होंने राज्य में परियोजनाओं को स्थापित करने के अलावा अच्छा खासा निवेश भी किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें