जी. गोपालकृष्ण और एचआर खान को भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया है। रिजर्व बैंक की यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार गोपालकृष्ण को गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, व्यय एवं बजट नियंत्रण विभाग, परिसर विभाग ग्राहक सेवा विभाग का काम सौंपा गया है।
खान को बाह्य निवेश एवं परिचालन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग तथा सरकारी और बैंक लेखा विभाग का दायित्व दिया गया है। खान इस समय रिजर्व बैंक के नई दिल्ली कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक के पद पर हैं।