लॉजिटेक के नए स्पीकर

रविवार, 19 अगस्त 2007 (19:29 IST)
लॉजिटेक ने हाई ग्लॉस फिनिश्ड लॉजिटेक झेड-4 स्पीकर बाजार में पेश किए हैं। इनमें डिस्टॉर्शन फ्री सेवा के लिए कंपनी के पेंटेटेड प्रेशर ड्राइवर सबवूफर तकनीक का उपयोग किया गया है। इसका निर्माण एमपी थ्री प्लेयर्स, सीडी प्लेयर्स एवं अन्य पोर्टेबल ऑडियो डिवाइसेज के लिए विशेष तौर पर किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें