सीओओ को 50 लाख डॉलर का बोनस

गुरुवार, 6 मई 2010 (14:47 IST)
एपल ने अपने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तिमोथी डी कुक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50 लाख डॉलर का नकद बोनस दिया है। एपल के प्रमुख स्टीव जाब्स के चिकित्सा अवकाश के दौरान कुक ने शानदार काम किया, जिसका सॉफ्टवेयर कंपनी ने इनाम दिया है।

नकद बोनस के अलावा कुक को कंपनी के 75,000 शेयर भी मिलेंगे। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि कुक को बोनस की सिफारिश जाब्स ने की थी।

एपल ने कहा वित्त वर्ष 2009 के दौरान जाब्स की अनुपस्थिति में कुक ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, जिसके इनाम के बतौर उन्हें 50 लाख डॉलर का नकद बोनस और कंपनी के 75,000 शेयर दिए जा रहे हैं। कंपनी के निदेशक मंडल की मुआवजा समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें