सेंट्रल बैंक का रिलायंस के साथ गठबंधन

सोमवार, 7 जनवरी 2008 (14:02 IST)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सबसे बड़े फंड रिलायंस म्युचुअल फंड के साथ उनके म्युचुअल फंड उत्पादों के वितरण के लिए एक समझौता किया है।

समझौते पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुश्री एचए दारुवाला और रिलायंस म्युचुअल फंड के अध्यक्ष विक्रांत गुगनानी ने हस्ताक्षर किए। सुश्री दारुवाला ने कहा कि भारतीय वित्तीय बाजार में म्युचुअल फंड तेजी से खुदरा निवेशकों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें