अब 50000 रुपए से ज्यादा सोने की खरीदारी करने के लिए पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। बढ़ते सोने के आयात से परेशान सरकार ने यह फैसला किया है।
सरकार ने प्रीवेंशन ऑफ एंटी मनी लॉन्डरिंग एक्ट में संशोधन किया है। इसके तहत सोने या फिर कीमती पत्थर के डीलरों को केवाईसी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
साथ ही ट्रेडरों को ग्राहक की जानकारी भी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कम से कम 3 साल की जेल की सजा हो सकती है। जानकारों के अनुसार सरकार के इस कदम से आयात के साथ सोने के नकद सौदों पर पाबंदी लगेगी, जिससे करंट अकाउंट घाटा की स्थिति सुधरेगी।
टाइटन इंडस्ट्रीज के एमडी, भास्कर भट के अनुसार सरकार को केवाईसी नियमों को लेकर और सफाई देनी चाहिए। सरकार ने सही दिशा में कदम उठाया है। ग्राहकों को केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए मनाना पड़ेगा। नए नियमों से छोटी अवधि में बिक्री पर असर दिख सकता है।
जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन बछराज बामल्वा के मुताबिक सोने की खरीद पर केवाईसी और पैन नियमों में बदलाव से सोने की मांग पर कोई खास असर नहीं होगा। हालांकि सोने के कारोबार पर जरूर असर देखने को मिल सकता है।
लिहाजा 5 लाख रुपए की खरीदारी पर पैन कार्ड के नियम को जारी रखना चाहिए। साथ ही 10 लाख रुपए की खरीद पर केवाईसी नियमों को लागू करने का फैसला करना चाहिए। (एजेंसियां)