ऐसे साहसी युवा जिनके दिलों में राष्ट्रभक्ति की लौ जल रही है और जो अपने देश तथा देशवासियों की रक्षा हेतु किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने तथा अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने के इच्छुक हैं, उनके लिए भारतीय रक्षा सेवा का गौरवशाली करियर प्रतीक्षा कर रहा है। इस मंजिल को प्राप्त करने की राह है कॉमन डिफेंस सर्विस टेस्ट।
देश की महान सेना के तीनों अंगों अर्थात् भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेवा और भारतीय वायु सेना में प्रवेश के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संबंधित प्रशिक्षण संस्थानों इंडियन मिलिट्री अकेडमी (आईएनए) देहरादून, नेवल अकेडमी गोआ, एयर फोर्स अकेडमी बेन्टमपेट हैदराबाद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए), चेन्नई में प्रवेश पाने का माध्यम है कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एक्जाम।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के ऑफिस कैडर में भर्ती के लिए साल में दो बार सीडीएस परीक्षा आयोजित की जाती है। सामान्यतः यह परीक्षा मई और अक्टूबर माह में आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों का एसएसवी में साक्षात्कार लिया जाता है और अंतिम रूप से चयनित हो जाने पर प्रत्याशियों की पसंद और मेरिट के आधार पर उन्हें उपरोक्त किसी भी प्रशिक्षण संस्थान में भेजा जाता है।
ऐसे साहसी युवा जिनके दिलों में राष्ट्रभक्ति की लौ जल रही है और जो अपने देश तथा देशवासियों की रक्षा हेतु किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने तथा अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने के इच्छुक हैं, उनके लिए गौरवशाली करियर प्रतीक्षा कर रहा है।
इंडियन मिलिट्री अकेडमी, नेवल अकेडमी तथा एयर फोर्स अकेडमी में जाने वाले प्रत्याशियों को स्थाई कमीशनदिया जाता है, तथापि ओटीए, चेन्नई से पासिंग आउट करने वाले छात्र शार्ट सर्विस कमीशन पाते हैं। इसलिए छात्रों को सीडीएस का आवेदन-पत्र भरते समय अपनी पसंद स्पष्ट रूप से दर्शानी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यताएँ आईएमए/ओटीए के लिए : किसी भी मान्यता प्राप्त विवि की स्नातक उपाधि या समकक्ष। नेवल अकेडमी के लिए : भौतिक शास्त्र तथा अथवा गणित में बीएससी अथवा बैचलर ऑव इंजीनियरिंग में उपाधि। एयर फोर्स अकेडमी के लिए : मान्यता प्राप्त विवि से बीएससी या भौतिक शास्त्र तथा/अथवा गणित विषयों के साथ समकक्ष उपाधि या बीई उपाधि।
आयु आईएमए के लिए : परीक्षा वाले वर्ष के बाद 1 जनवरी अथवा 1 जुलाई को 19 से 24 वर्ष के बीच आयु वाले अविवाहित पुरुष प्रत्याशी। नेवल एकेडमी के लिए : परीक्षा वाले वर्ष के बाद 1 जनवरी अथवा 1 जुलाई को 19 से 22 वर्ष के बीच आयु वाले अविवाहित पुरुष प्रत्याशी। एयर फोर्स अकेडमी के लिए : परीक्षा वर्ष के बाद 1 जनवरी या 1 जुलाई को 19 से 25 वर्ष के बीच आयु वाले अविवाहित पुरुष प्रत्याशी। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए : परीक्षा वर्ष के बाद 1 जनवरी या 1 जुलाई को 19 से 25 वर्ष के बीच आयु वाले विवाहित अथवा अविवाहित पुरुष प्रत्याशी। इसकी वूमेन नॉन टेक्निकल शाखा के लिए अविवाहित या संतान रहित विधवा/संतान रहित तलाकशुदा महिलाएँ तथा रक्षा कर्मियों की विधवाओं का जन्म 2 जुलाई 84 से 1 जुलाई 90 के बीच हुआ होना चाहिए। रक्षाकर्मियों की विधवाओं को चार वर्ष की छूट रहेगी।
आवेदन : सारे देश के मुख्य पोस्ट ऑफिसों पर 20 रु. का भुगतान कर प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रत्याशियों को आवेदन फार्म भर कर निर्धारित तिथि तक सचिव संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, नई दिल्ली को भिजवाना चाहिए।
परीक्षा योग्यता सीटीएस की परीक्षा लिखित परीक्षा तथा उसके बाद सफल प्रत्याशियों का एसएसबी द्वारा किए गए साक्षात्कार पर आधारित होती है।
लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र 2 घंटे की अवधि का होता है। इंडियन मिलिट्री अकेडमी, नेवल एकेडमी तथा एयर फोर्स अकेडमी के लिए अँगरेजी भाषा, सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, भूगोल तथा सामाजिक घटनाएँ) तथा प्रारंभिक गणित जिसके अंकगणित, बीज गणित, रेखा गणित तथा सांख्यिकी विषय होते हैं, कि परीक्षा ली जाती हैं। जबकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी के लिए अँगरेजी भाषा तथा सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। पर्चा केवल अँगरेजी में आता है जिसके सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ अर्थात् आब्जेक्टिव होते हैं। 2 घंटे अवधि वाले इन प्रश्न-पत्रों का अधिकतम प्राप्तांक 100 है।
परीक्षा का स्तर परीक्षा में गणित के पर्चे में मेट्रिक स्तर का प्रारंभिक गणित पूछा जाता है। अन्य पर्चों का स्तर भारतीय विश्वविद्यालयों के स्नातक स्तर का होता है।
साक्षात्कार जो प्रत्याशी लिखित परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें बौद्धिक तथा व्यक्तित्व परीक्षण से गुजरना होता है। यह परीक्षा मौखिक तथा अमौखिक दोनों तरह की होती है। इसके माध्यम से प्रत्याशियों का मानसिक स्तर ही नहीं बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धता तथा सामाजिक घटनाओं के प्रति ज्ञान भी परखा जाता है। व्यक्तित्व टेस्ट में सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट में छात्रों को 60 प्रश स्थितियाँ दी जाती हैं तथा उन्हें 30 मिनट में प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होती है। थिमेटिक टेस्ट में छात्रों को 12 चित्र दिखाए जाते हैं तथा छात्रों को 3
मिनट में प्रत्येक चित्र पर कहानी लिखनी होती है। वर्ड एसोसिएशन टेस्ट के दौरान छात्रों को 60 शब्द बताए जाते हैं जिसके लिए उन्हें 15 सेकंड में प्रत्येक शब्द पर वाक्य बनाना होता है।
समूह चर्चा के दौरान 8-10 प्रत्याशियों का समूह तैयार कर ग्रुप प्लानिंग, समूह चर्चा, आउटडोर ग्रुप कार्य कराए जाते हैं। छात्रों को दिए गए विषयों पर भाषण या व्याख्यान भी देना पड़ता है। लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल छात्रों को चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरना पड़ता है। उसके फिट पाए जाने पर ही उसे संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाता है।
अंतिम तिथि : संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (॥) 2008 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2008 है। परीक्षा तिथि : 14 सितंबर 2008