छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने पिछले तीन वर्ष में राज्य के 50 हजार लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का दावा किया है। बोर्ड के अध्यक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत पाँच हजार उत्पादन इकाइयाँ स्थापित हुई हैं। बोर्डने बैंकों से ऋण दिलाने के साथ ही इकाइयाँ लगाने वाले बेराजगारों को प्रशिक्षण भी दिलाया है। कच्चा माल तथा बाजार उपलब्ध कराने में भी बोर्ड सक्रिय भूमिका निभा रहा है।