खुशखबर, सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां...

Webdunia
रविवार, 31 जुलाई 2022 (20:39 IST)
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खुशखबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं पुणे नगर पालिका ने भी कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। विभाग में असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकली है।

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कंप्यूटर असिस्टेंट के 3 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 1 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद हैं। इन पदों पर आवेदन 10 अगस्त से शुरू होंगे। इन पदों पर लेवल 4 के तहत वेतन 27200 रुपए से 86100 रुपए प्रतिमाह तक होगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग को आयु में छूट है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

इसी तरह पुणे नगर पालिका ने भी असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 448 पद भरे जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार PMC की आधिकारिक वेबसाइट pmc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख